DC vs PBKS Live: पंजाब किंग्स के आठ विकेट गिरे, खलील अहमद ने शाहरुख खान को भेजा पवेलियन, स्कोर 104/8

 


खास बाते

DC vs PBKS (Delhi vs Punjab) Live Score: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का मुकाबला पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोरोना संक्रमित मिशेल मार्श की जगह सरफराज खान को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने दो बदलाव किए। प्रभसिमरन सिंह और ओडियन स्मिथ को बाहर किया गया। कप्तान मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है। नाथन एलिस को पहली बार इस सीजन में मौका दिया गया है।

लाइव अपडेट

08:43 PM, 20-APR-2022

DC vs PBKS Live: शाहरुख खान फिर फेल

पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान एक बार फिर फेल हो गए। उन्होंने 20 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए। शाहरुख के बल्ले से एक भी चौका या छक्का नहीं निकला। खलील अहमद ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।

08:38 PM, 20-APR-2022

DC vs PBKS Live: कुलदीप ने एक ओवर में झटके दो विकेट

कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहले कगिसो रबाडा और फिर नाथन एलिस को क्लीन बोल्ड कर दिया। रबाडा ने दो रन बनाए। वहीं, एलिस खाता नहीं खोल सके। शाहरुख खान एक छोर पर टिके हुए हैं।


08:32 PM, 20-APR-2022

DC vs PBKS Live: अक्षर ने दिया पंजाब को पांचवां झटका

पंजाब किंग्स को पांचवां झटका 13वें ओवर में लगा। अक्षर पटेल ने पहली गेंद पर जितेश शर्मा को आउट कर दिया। जितेश एक छोर से तेजी से रन बना रहे थे। उन्होंने 23 गेंद पर 32 रन बनाए। जितेश ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। शाहरुख खान दूसरे छोर पर खड़े हैं। जितेश के बाद कगिसो रबाडा क्रीज पर उतरे हैं।

08:17 PM, 20-APR-2022

DC vs PBKS Live: शाहरुख खान और जितेश शर्मा क्रीज पर

पंजाब की टीम ने नौ ओवर में चार विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। जितेश शर्मा और शाहरुख खान क्रीज पर हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 15 रनों की साझेदारी कर ली। जितेश और शाहरुख तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। यहां उनके सामने रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी बचाने की भी जिम्मेदारी है। टीम को दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है।

08:05 PM, 20-APR-2022

DC vs PBKS Live: पंजाब को लगा चौथा झटका

पावरप्ले के ठीक बाद पंजाब किंग्स को चौथा झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो को खलील अहमद ने मुस्तफिजूर रहमान के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने आठ गेंदों पर नौ रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। बेयरस्टो के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। बेयरस्टो के आउट होने के बाद शाहरुख खान क्रीज पर उतरे हैं।


07:58 PM, 20-APR-2022

DC vs PBKS Live: पंजाब को बड़ा झटका, इन-फॉर्म लिविंगस्टोन आउट

पंजाब को सबसे बड़ा झटका अक्षर पटेल ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर दिया। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। पंजाब की टीम में लिविंगस्टोन इन-फॉर्म बल्लेबाज थे। उन्होंने टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। छह ओवर में पंजाब ने तीन विकेट पर 47 रन बनाए हैं।

07:52 PM, 20-APR-2022

DC vs PBKS Live: पंजाब को लगा दूसरा झटका

शिखर धवन के बाद पंजाब के दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल भी पवेलियन लौट गए। पंजाब के कप्तान को मुस्तफिजूर रहमान ने क्लीन बोल्ड किया। मयंक ने 15 गेंद पर 24 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। मुस्तफिजूर की गेंद मयंक के बल्ले से लगकर विकेटों में समा गई। उनके आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर उतरे हैं।


Anil zugare

मित्रांनो, माझ्याबद्दल सांगायचे झाल्यास, विशेष असं काही नाही. मी आता 12 (arts) मध्ये शिकत आहे , मला लिहिण्याची आणि वाचण्याची खूप आवड आहे . मी या वेबसाईट मध्ये प्रसिद्ध व्यक्ती सरकार योजना , जॉब यांच्याविषयी माहिती देतो. धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post